इस नए अंदाज में आई Renault Kwid, जानिए फीचर्स
Page 3 of 4 16-01-2017

चलते हैं केबिन में तो यहां ड्यूल टोन स्टीयरिंग व्हील, रेड डोर पैनल्स और सीटें कुछ अलग और स्टाइलिश दिखाई देंगी। इन बदलावों के साथ रेनो क्विड और भी सुंदर दिखाई दे रही है। अब आपको बता दें एक खास बात। यह सारे काॅस्मैटिक बदलाव वाल लाइव फोर मोर एडिशन बिना किसी अतिरिक्त कीमत दिए आपका हो सकता है। कहने का मतलब है कि इस नए वर्जन की कीमत में रेग्युलर माॅडल की तुलना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। रेग्युलर दाम पर ही यह स्पेशल एडिशन खरीदा जा सकता है।