Categories:HOME > Car > Economy Car

Renault ने 17 महीनों में बेची 1.30 लाख KWID, एक रिकाॅर्ड

Renault ने 17 महीनों में बेची 1.30 लाख KWID, एक रिकाॅर्ड

घरेलू निर्माण, एडवांड फीचर्स और किफायती दाम इस कार और कंपनी दोनों के लिए बेशुमार सफलता लेकर आए हैं। घरेलू ग्राहकों ने इस कार को हाथों-हाथ लिया। इतने कम समय में कंपनी ने पाॅपुलर्टी के कई रिकाॅर्ड बनाए और अब भी इस कार पर 2 महीने से ज्यादा की बुकिंग चल रही है। पिछले साल ही कंपनी ने क्विड का 1.0 लीटर माॅडल और AMT माॅडल भी लाॅन्च किया था। इनके आने के बाद कंपनी ने एंट्री लेवल के साथ-साथ 1.0 लीटर सेगमेंट में भी अपना अधिकार जमाने की कोशिश की है और यह काफी हद तक सफल भी रहा है।

@John Abraham ने खरीदी यह कौनसी कार ....जानें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab