Renault ने 17 महीनों में बेची 1.30 लाख KWID, एक रिकाॅर्ड
Page 3 of 4 23-02-2017

आपको यह जानकार अचंभा होगा कि क्विड के आने के बाद से लेकर अब तक कंपनी की ग्रोथ में 200 प्रतिशत का अंतर आया है। साल के आखिर तक देश के आॅटोमार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 4.5 प्रतिशत है जो पहले 2.5 प्रतिशत से भी कम थी। सेगमेंट में मुकाबला डटसन रेडीगो और मारूति आॅल्टो 800 से है।