Monte Carlo व Octavia RS की बुकिंग शुरू
Page 2 of 3 14-08-2017
कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, संभावना है कि यह स्टाइल वेरिएंट से करीब 40-50 हजार रूपए महंगी होगी। टॉप एंड पेट्रोल आॅटोमैटिक रपीड स्टाइल वेरिएंट का दाम 11.46 लाख रूपए और डीज़ल की कीमत 13.6 लाख रूपए है। ऐसे में मोंटी कार्लो पेट्रोल का दाम 12 लाख और डीज़ल की कीमत 14 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) तक हो सकती है।