टाटा ला रही है नया ब्रांड, योजनाओं में होगा बदलाव
Page 2 of 4 03-02-2017
टाटा मोटर्स के मुताबिक अगले कुछ सालों में हैचबैक और यूटिलिटी सेगमेंट देश का सबसे ज्यादा पाॅपुलर सेगमेंट बनने जा रहा है। वर्तमान में भी हैचबैक केटेगिरी देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला सेगमेंट है। अब इंडियन कस्टमर सेडान और काॅम्पैक्ट सेडान से दूरी बनाते हुए हैचबैक और यूटिलिटी (क्राॅसओवर) माॅडल की तरह जाना ज्यादा पसंद कर रहा है। इसे देखते ही कंपनी इन दोनों सेगमेंट पर अपना पूरा फोकस करेगी।