टाटा ला रही है नया ब्रांड, योजनाओं में होगा बदलाव
Page 3 of 4 03-02-2017
टाटा मोटर्स के अनुसार अब कंपनी अगले कुछ साल अपने 2 प्लेटफार्म पर 7 से 8 नए प्रोडक्ट का निर्माण करेगी। फिलहाल कंपनी देशभर में अपने 6 प्लेटफार्म पर कार्यरत है। अब कंपनी अपने 2 प्लेटफार्म पर ही पूरा फोकस करेगी। नया सब-ब्रांड कंपनी के लाॅ-वाॅल्यूम और लाॅ-इनवेस्टमेंट बिजनेस माॅडल पर काम करेगी। साथ ही भविष्य की टेकनोलाॅजी पर भी पूरा फोकस रहेगा।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे