Categories:HOME > Car > Economy Car

Tata Motors बंद करेगी Indigo eCS की बिक्री, बंद होगा प्रोडक्शन!

Tata Motors बंद करेगी Indigo eCS की बिक्री, बंद होगा प्रोडक्शन!

अब आप कहेंगे कि जब इतनी सफल कार थी तो फिर असफल क्यों हुई। वजह है कंपनी का डिजाइन और फीचर्स में समय रहते बदलाव न करना। कंपनी ने अपना पूरा ध्यान टाटा नैनो पर लगाया। इसके बाद बोल्ट और जे़स्ट के रूप में अपनी नई डिजाइन फिलोस्पी को पेश किया लेकिन इंडिगो सीएस की डिजाइन और फीचर्स पहले की तरह ही रहे। यह न केवल सिंपल थे बल्कि प्रतियोगियों की तुलना में काफी कमजोर रहे। ऐसे में कंपनी की यह कार पूरी तरह रेस से बाहर निकल गई। इसके दूसरी ओर, कंपनी पर लगा कमर्शियल टैग अभी तक हटा नहीं है। यही वजह है कि अधिकांश लोगों को यही लगता है कि कंपनी केवल कमर्शियल प्रोडक्ट ही बना सकती है, पैसेन्जर व्हीकल में दम नहीं होगा। लोगों की यह सोच कंपनी के लिए एक अलग रवैया पैदा कर रही है। लेकिन अब कंपनी ने अपनी डिजाइन फिलोस्पी में फिर से बदलाव कर लोगों की सोच बदलने में सफलता हासिल की है। हैक्सा, टियागो और अब टिगाॅर इसी सोच का नतीजा हैं।

@देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 मोटरसाइकिलें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab