Tata Motors बंद करेगी Indigo eCS की बिक्री, बंद होगा प्रोडक्शन!
Page 4 of 5 05-04-2017
फिर से आते हैं अपने मुददे पर। अब जब काॅम्पैक्ट सेगमेंट में डिज़ायर के अलावा, फाॅक्सवेगन एमियो, होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंट और टोयोटा इटिओस जैसे ब्रांड पहले से मौजूद हैं, ऐसे में इंडिगो सीएस की राह मुश्किलों से भरी है। साथ ही टाटा जे़स्ट के सामने इंडिगो सीएस कुछ भी नहीं। ऐसे में अपनी फीचर्स और ग्लाॅसी लुक के साथ टिगाॅर ही डिज़ायर से मुकाबला कर सकती है। दूसरी ओर, गिरते सेल्स फिगर को ध्यान में रखते हुए कंपनी इस बारे में जरूर ध्यान देगी।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें