युवतियों की पहली पसंद हैं इन कारों को ड्राइव करना ...
Page 2 of 6 13-06-2017
5. मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift) इस लिस्ट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की का नाम न हो तो कुछ ज्यादती होगी। मारूति स्विफ्ट उन हैचबैक में शामिल है जो महिलाओं को खासी पसंद आती है। खासतौर पर उन महिलाओं को जो जाॅब में हैं। एक सर्वे के अनुसार लड़कों को डिजायर और महिलाओं को स्विफ्ट हैचबैक से लगाव है। भारी भरकम दिखने वाली यह कार वाकई में खूबसूरत है और टाॅप सेलिंग कारों में दूसरे नम्बर पर है। यह कार 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। इस हैचबैक की शुरूआत 4.81 लाख रूपए (एक्सशोरूम) से है। टाॅप वेरिएंट 7.47 लाख रूपए का है।