युवतियों की पहली पसंद हैं इन कारों को ड्राइव करना ...
Page 3 of 6 13-06-2017
4. पोलो जीटी (Polo GT) फाॅक्सवेगन पोलो जीटी देश की एक हाॅट हैचबैक है जिसे महिलाएं ही नहीं बल्कि युवा लड़के भी खास तौर पर पसंद करते हैं। इसका सिल्की डिजाइन, आॅल ब्लैक केबिन और टचस्क्रीन के साथ हाई परफाॅर्मेंंस इंजन हर किसी का ध्यान खींचने के लिए काफी है। सेगमेंट में सबसे महंगी कार होने के बावजूद इसकी पाॅपुलर्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस कार में 1.5 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। शुरूआती कीमत 5.45 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है जो 9.21 लाख रूपए तक जाती है।