इस साल लाॅन्च होंगी Maruti की ये 5 कारें
Page 4 of 6 09-01-2017
3. स्विफ्ट डिज़ायर (Swift DZire)
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली काॅम्पैक्ट सेडान डिज़ायर इस साल एक नए अवतार में आने वाली है। इसे अप्रैल या मई में लाॅनच किया जाएगा। इस कार की पहली झलक मार्च में होने वाले जेनेवा मोटर शो में दिखाई देगी। इंजन पुराना होगा लेकिन फीचर्स लिस्ट में टचस्क्रीन और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल हो सकते हैं। कीमतों में अंतर आना लाजमी है। मुकाबला होंडा अमेज़, हुंडई एक्सेंट, फोर्ड एस्पायर और टाटा जे़स्ट से होगा।
Tags : Upcoming 2017, Maruti Suzuki, Baleno RS, Vitara, Maruti Swift, Swift DZire, Ignis, Auto News, Hindi News