ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाॅप 10 कारें
Page 9 of 10 21-06-2017
2. मारूति स्विफ्ट (Maruti Swift)
कंपनी की प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट की सेल में पिछले महीने 31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है लेकिन इसके बाद भी मई में 16,532 कारें बिकी हैं। हालांकि अप्रैल महीने में यह संख्या 23,802 यूनिट थी। अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में स्विफ्ट ने लंबे समय बाद टाॅप कार को नंबर दो पर गिराया था।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें