ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक
टाॅप 3 सेलिंग हैचबैक
1. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टाॅप 3 स्थानों पर कब्जा जमाया है मारूति सुजु़की की कारों ने। पहले नम्बर पर कायम है मारूति सुजु़की Alto 800 (आॅल्टो 800), जिसकी पिछले महीने 22,998 यूनिट बेची गई हैं। आपको ताज्जुब होगा कि कई नई और सस्ती कारें मार्केट में आने के बाद भी आॅल्टो 800 की पाॅपुलर्टी और बिक्री दोनों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। पहले और दूसरे नम्बर की कारों में 8 हजार कारों से ज्यादा का अंतर इस बात को सही साबित करता है।
2. दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है कंपनी की वैगनआर ने। पिछले महीने इस कार की 14,930 यूनिट बेची गई है। वैगनआर देश की सबसे अच्छी फैमली कार के रूप में पहचानी जाती है। जल्दी ही यह कार 7 सीटर अवतार में भी आएगी।
3. तीसरा नंबर आता है कंपनी की प्रिमियम हैचबैक स्विफ्ट का। जनवरी में कुल 14,545 स्विफ्ट बेची गई। जैसाकि आप देख सकते हैं कि स्विफ्ट ने दूसरे नंबर पर कायम वैगनआर को कड़ी टक्कर दी है। दोनों के बीच अंतर 400 से भी कम का है।