इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 1
Page 2 of 7 12-01-2017
1. टाटा काईट-5 (Tata Kite-5)
टाटा टियागो हैचबैक की सफलता के बाद टाटा मोटर्स अपनी सेडान काईट-5 को लेकर आने वाली है। यह पूरी तरह टियागो के प्लेटफार्म पर डिजाइन है लेकिन फीचर्स की लिस्ट ज्यादा हो सकती है। कूपे स्टाइल स्लाइडिंग रूफ और डिजाइनर बूट इसे एक सुंदर कार बनाते हैं। बूट स्पेस 420 लीटर का बताया जा रहा है जो खासा बड़ा है। इसे टियागो वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.05 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा।
संभावित लाॅन्च: जून-जुलाई
अनुमानित कीमत: 4.5 लाख से 6 लाख रूपए
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश