इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 1
Page 3 of 7 12-01-2017
2. मारूति सुजु़की सियाज़ फेसलिफ्ट (Maruti Ciaz Facelift)
प्रिमियम सेडान केटेगिरी में मारूति की इकलौती पेशकश सियाज़ को भी अपडेट किए जाने की तैयारी चल रही है। डिजाइन तो पहले जैसी ही रहने वाली है लेकिन नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, नए अलाॅय और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स से नया लुक दिया जा रहा है। इंजन रेग्युलर माॅडल वाला ही होगा लेकिन माइक्रो हाईब्रिड टेकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। नई सियाज़ को नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा।
संभावित लाॅन्च: जून-जुलाई
अनुमानित कीमत: 8 लाख से 10.5 लाख रूपए
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश