इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 2
Page 2 of 7 12-01-2017
7. फाॅक्सवेगन पसात (Volkswagen Passat)
यह कार फाॅक्सवेगन की लग्ज़री कारों की जमात में शामिल है। देश में इसे सीधे इंपोर्ट करके लाएगा। इस बार इसका हाईब्रिड अवतार देखने को मिल सकता है। वजह है कि इस सेगमेंट में टोयोटा कैमरी और होंडा अकाॅर्ड हैं जो हाईब्रिड इंजन के साथ हैं। इस कार में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। फीचर्स लिस्ट एडवांस और लग्ज़री होगी।
संभावित लाॅन्च: फरवरी-मार्च
अनुमानित कीमत: 30 लाख से 35 लाख रूपए