इस साल लाॅन्च होंगी ये नई सेडान, जानिए फीचर्स-पार्ट 2
Page 3 of 7 12-01-2017
8. माॅन्टे कार्लो (Monte Carlo)
स्कोडा की यह एक नई कार तो नहीं कही जा सकती लेकिन फ्रेश कार का टैग भी इससे कोई छीन नहीं सकता। यह स्कोडा की रैपिड का एक स्पेशन एडिशन है लेकिन उससे कहीं अलग और एडवांस होगा। रेड कलर पेंट, फ्रंट ब्लैक फिनिश ग्रिल, स्टाइलिश ब्लैक अलाॅय व्हील और ब्लैक ORVMs के साथ केबिन में रेड-ब्लैक काॅम्बिनेशन इस कार को रैपिड से बिलकुल अलग करते हैं।
संभावित लाॅन्च: जून-जुलाई
अनुमानित कीमत: 12 लाख से 15 लाख रूपए