Toyota की नई पेशकश होगी Vios सेडान, देखें रिव्यू
Page 2 of 5 15-03-2017
कूल लुक्स के साथ परफेक्ट डिजाइन विओस का डिजाइन और लुक्स काफी कूल है। फ्रंट ग्रिल को वी शेप में डिजाइन किया गया है। वर्टिकल डीआरएलएस (DRLs) के साथ खूबसूरत हैड व टेल लाइट्स यहां देखने को मिलेंगी। इस कार की लम्बाई 4420mm और व्हीलबेस 2550mm है। इंटीरियर केबिन भी काफी खूबसूरत और स्पेसी है। टचस्क्रीन इनफोटेन्मेंट और कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे।