Toyota की नई पेशकश होगी Vios सेडान, देखें रिव्यू
Page 3 of 5 15-03-2017
सेफ्टी फीचर्स हैं कमाल एक जापानी कार होने के नाते इए कार को काफी सेफ कार का दर्जा दिया जा सकता है। एबीएस व ईबीडी स्टैण्डर्ड फीचर्स के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं। इनके अलावा, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स, ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स भी यहां देखे जा सकते हैं। टाॅप वेरिएंट में ईएसपी स्टेब्लिटी कंट्रोल फंक्शन भी दिया जाने की उम्मीद है।