Toyota की नई पेशकश होगी Vios सेडान, देखें रिव्यू
Page 4 of 5 15-03-2017
पावरफुल होगी यह कार इस काॅम्पैक्ट सेडान में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। ग्लोबली इस इंजन को 7 स्पीड सुपर सीवीटी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। लेकिन भारत में यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स विकल्प के साथ भी उतारी जाएगी। आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स माॅडल का दाम मैनुअल से ज्यादा होगा। ग्लोबली यह कार डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है। लेकिन देश में बढती डीज़ल कारों की मांग को देखते हुए इसे 1.4 लीटर डीज़ल इंजन के साथ भी उतारा जाने की उम्मीद से इंकार नहीं किया जा सकता है।