आखिर क्यों खरीदें Maruti Ignis, जानिए 5 वजह
Page 2 of 6 09-01-2017
1. स्टाइलिश कम डिफरेंट लुक
डिजायन के मामले में भी इग्निस दूसरी कारों से अलग है। पारंपरिक तौर पर जहां कारों को शार्प डिजायन दिया जा रहा है वहीं इग्निस बॉक्सी डिजायन में है। इसका डिजायन या तो देखते ही पसंद आ जाएगा या फिर बिल्कुल ही पसंद नहीं आएगा। इग्निस की फ्रंट ग्रिल में हैडलैंप्स समाए हुए हैं। पीछे की तरफ विंडस्क्रीन को थोड़ा ऊंचा और ऊपर की ओर रखा गया है। साइड में एसयूवी जैसे चौड़े व्हील आर्च दिए गए हैं। केबिन में ध्यान दें तो यहां ब्लैक और आईवरी कलर थीम के साथ बॉडी-कलर वाले पैनलों का इस्तेमाल हुआ है।
Tags : Maruti Suzuki, Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News