आखिर क्यों खरीदें Maruti Ignis, जानिए 5 वजह
Page 3 of 6 09-01-2017
2. एडवांस और सेगमेंट में पहली बार दिए फीचर्स
मारूति ने पहले सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर बलेनो में बाइ-जेनन हैडलैंप्स दिए, अब कंपनी ने इग्निस में LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स देकर नया दांव खेला है। ये लैंप्स लो और हाई बीम दोनों ही मोड में काम करेंगे। इसमें नए डिजायन की LED डे-टाइम रनिंग लाइटें (DRLs) भी दी गई हैं। गौर करें कि यह फीचर्स बेसिकली 10 लाख रूपए या इससे ऊपर वाली कारों में देखने को मिलते हैं। इग्निस की संभावित कीमत 5 से 8 लाख रूपए होगी। इतने कम दाम में इन फीचर्स का आना इग्निस के लिए एक प्लस पाॅइंट है।
Tags : Maruti Suzuki, Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News