आखिर क्यों खरीदें Maruti Ignis, जानिए 5 वजह
Page 4 of 6 09-01-2017
3. एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा
मारूति कारों की रेंज में इग्निस को सबसे एडवांस इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने इस नए फीचर को स्मार्टफोन लिंकेज डिस्प्ले ऑडियो (SLDA) नाम दिया है। यह स्मार्टप्ले यूनिट का ही अपडेट वर्जन है, इसमें एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। कम दाम में यह कनेक्टिविटी की सुविधा देने वाली इग्निस इकलौती कार होगी। शेवरले भी अगले साल आने वाली नई बीट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की सुविधा देने वाली है, लेकिन नई बीट के आने में अभी काफी वक्त है।
Tags : Maruti Suzuki, Ignis, Micro SUV, Hindi News, Auto News