चाहिए नई पोलो, इंतजार कीजिए केवल 4 दिन
Page 2 of 4 12-06-2017
इस कार में अपनी पुरानी पोलो के ही डिजाइन एलिमेंट शामिल होंगे, जो फॉक्सवैगन पोलो की अब डिजाइन फिलॉस्फी का हिस्सा रही है। इस कार को एमक्यूबी MQB प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। टचस्क्रीन, पावर विंडो व रियर एसी सहित ज्यादातर फीचर्स पहले की तरह होंगे।