केवल 20 हजार में खरीदें HERO का स्कूटर, पढ़िए खबर
Page 2 of 3 02-02-2017
मिड हैडलैंप, हैंडल पर टर्न इंडिकेटर्स और लम्बी आरामदायक सीट इसे स्कूटी पैप से ज्यादा अच्छा लुक देती है। यह एक लाइटवेट स्कूटर है जिसका वजन केवल 87 किलोग्राम है। 16 इंच के अलाॅय व्हील यहां देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर यह एक स्टाइलिश और अच्छे लुक वाला स्कूटर कहा जा सकता है। पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों या पहली बार स्कूटर चलाना सीखने वालों के लिए यह एक अच्छी पसंद साबित होगी।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश