इस तारीख को लाॅन्च हो रही है 2017-BMW 5-सीरीज़
Page 2 of 4 06-06-2017
फिलहाल एक्सटीरियर व इंटीरियर में क्या बदलाव होंगे, यह कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन कंपनी की 7-सीरीज़ सेडान की एक झलक यहां देखी जा सकती है। फीचर्स करीब-करीब वैसे ही होंगे। कीमत में भी 50 हजार से एक लाख रूपए तक का उछाल आ सकता है। फीचर्स लिस्ट में पहले से ज्यादा फंक्शन को निश्चित रूप से जगह मिलेगी।