हवा में उड़ेंगे सेल्फ ड्राइविंग वाहन, 10 साल का है इंतजार
Page 2 of 4 21-01-2017
एयरबस के इस एयर मोबिलिटी व्हीकल का प्रोटोटाइप मॉडल सिंगल सीटर होगा लेकिन इस प्रोजेक्ट का मकसद ऐसा ऑटोनॉमस फ्लाइंग व्हीकल तैयार करने का है, जिस में कई पैसेंजर सफर कर सकें। इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एयरबस वाहन प्रोजेक्ट के तहत बनने वाला ए-3 (कोडनेम) शहर की ट्रैफिक भरी सड़कों पर अक्सर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाएगा। इसे एयरबस की अर्बन एयर मोबिलिटी डिविजन बना रही है।
Tags : Airbus, Vahana, Flying Cars, Self Flying Cars, Self Driving Cars, Hindi news, Auto News