हवा में उड़ेंगे सेल्फ ड्राइविंग वाहन, 10 साल का है इंतजार
Page 3 of 4 21-01-2017
फिलहाल इसके प्रोटोकाॅल माॅडल यानि काॅन्सेप्ट वर्जन पर काम किया जा रहा है। इस काॅन्सेप्ट को साल के आखिर तक दिखाया जाने की उम्मीद है। इस साल के ठीक 10 साल बाद यानि साल 2027 से इस काॅन्सेप्ट वर्जन के रियल माॅड्यूल पर काम शुरू होगा यानि मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी। हो सकता है इन सालों में काॅन्सेप्ट वर्जन और रियर माॅडल में काफी फर्क हो, लेकिन जो भी हो, यह टेकनोलाॅजी काबिलेतारीफ होगी।
Tags : Airbus, Vahana, Flying Cars, Self Flying Cars, Self Driving Cars, Hindi news, Auto News