अगले साल से रफ्तार पकड़ेंगी Flying Car, बुकिंग शुरू
Page 2 of 4 21-02-2017

पल-वी लिबर्टी तीन पहियों वाली कार है जो दिखने में एक रेसिंग कार और उड़ते समय एक हैलीकाॅप्टर जैसी दिखाई देती है। इस कार के रूफ यानि छत पर राॅटर्स फिट हैं जो सड़क पर ड्राइव के दौरान फोल्ड रहते हैं, पर जब यह कार टेकआॅफ होती है तो राॅटर्स खुलकर विंग (पंख) व पंखे में बदल जाते हैं। कंपनी का दावा है कि केवल 5 से 10 मिनिट की ड्राइव के बाद ही इस कार को टेकआॅफ किया जा सकता है।
Tags : Flying Cars, PAL-V, Liberty, Pal -V Liberty, Luxury Cars, Hindi News, Auto News Hindi