कुछ ऐसी होगी Land Rover Velar SUV, जानें खास बातें …
Page 2 of 5 08-03-2017
1. ऐसी होगी डिजाइन
लैंड रोवर वेलर का डिजायन कूपे वर्जन से प्रेरित है, इसे आईक्यू-एआई प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। आगे की तरफ ऊंची पोजिशन वाली हनी-मैश ग्रिल और रेंज रोवर वाले फुल LED स्वेप्ट-बैक हैडलैंप्स, LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स (DRLs) के साथ दिए गए हैं। पीछे की तरफ LED टेललैंप्स दिए गए हैं। साइड में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल लगे हैं, ये इस्तेमाल के दौरान दरवाजों से बाहर आते हैं और फिर अंदर चले जाते हैं। वज़न को कम रखने के लिए इस में 81 फीसदी हल्के लेकिन मजबूत एल्यूमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। 22 इंच के अलॉय व्हील यहां देखने को मिलते हैं लेकिन जो माॅडल भारत में लाॅन्च होगा उसमें 18 या 19 इंच के अलाॅय मिल सकते हैं।
Tags : Land Rover, Velar SUV, Range Rover, Luxury Cars, Hindi news, Auto News Hindi, Review