कुछ ऐसी होगी Land Rover Velar SUV, जानें खास बातें …
Page 3 of 5 08-03-2017
2. 2.0 लीटर/3.0 लीटर इंजन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लैंड रोवर वेलर में छह पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जाएंगे। सभी इंजन ZF 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। ऑल-व्हील-ड्राइव के लिए इस में लैंड रोवर का टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम दिया गया है। भारत में इसे दो डीज़ल इंजन में उतारा जा सकता है। पहला 2.0 लीटर का इंजेनियम डीज़ल इंजन होगा, जो 180PS की पावर देगा, दूसरा 3.0 लीटर का V6 डीज़ल इंजन होगा जो 300PS की पावर देगा।
Tags : Land Rover, Velar SUV, Range Rover, Luxury Cars, Hindi news, Auto News Hindi, Review