2.32 करोड़ रूपए की है Lexus की LX450d एसयूवी, जानना चाहेंगे खासियत
Page 3 of 4 09-05-2017

अब बात करें इस एसयूवी के पावर की तो लेक्सस LX450d में 4.5 लीटर का V8 डीज़ल इंजन लगा है, जो 265PS की पावर और 650Nm का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो AWD सेटअप के साथ है। टॉप स्पीड 210 किमी प्रति लीटर घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 8.6 सेकंड का समय लगता है।