Mercedes-Benz E-Class की बुकिंग शुरू, मार्च में लाॅन्च
Page 3 of 4 07-01-2017
केबिन को भी अपडेट किया गया है। यहां 12.3 इंच का हाई रेज्युलेशन डिस्प्ले, हैंडराइटिंग फंक्शन के साथ वरच्युअल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, ईको स्टार्ट/स्टाॅप फंक्शन व इंफोटेन्मेंट सिस्टम, 23 स्पीकर वाला 3D साउंड सिस्टम और सेंट्रल आर्मरेस्ट जैसे फंक्शन व फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे। रियर सीट को 40:20:40 के रेशो में मोडने की सुविधा भी यहां दी गई है।
Tags : Mercedes-Benz, Luxury Car, E-Class, New Launches, Hindi News, Auto News, Upcoming Cars