Mercedes-Benz E-Class की बुकिंग शुरू, मार्च में लाॅन्च
Page 4 of 4 07-01-2017
इंजन स्पेक्स की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.1 लीटर डीज़ल इंजन आॅप्शन मिलेंगे। इसका E200 पेट्रोल इंजन 184PS की पावर के साथ 300Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा। वहीं E250 डीज़ल इंजन 204PS की पावर और 500Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगा। इसके अलावा, ज्यादा पावर वाला 3.0 लीटर का डीज़ल इंजन भी यहां देखने को मिल सकता है जो 258PS की पावर के साथ 620Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा।
Tags : Mercedes-Benz, Luxury Car, E-Class, New Launches, Hindi News, Auto News, Upcoming Cars