Mercedes ने उतारी सबसे महंगी SUV, मिलेगी केवल 99 यूनिट
Page 2 of 4 10-03-2017

इस कार का लुक कुछ ऑफ रोडर, कुछ लिमोजिन और कुछ एसयूवी वाला नजर आ रहा है। खराब सड़कों पर यह रफ्तार के साथ दौड़ती हुई नजर आएगी। कंपनी ने इस कार के इंटीरियर लुक पर काफी मेहनत की है जो कि इसके इंटीरियर फोटोज को देखने पर साफ नजर आ रहा है। इस कार के अंदर काफी स्पेस है, साथ ही इसकी सीटों को इस तरह मोडिफाइड किया गया है ताकि यह बैठने आपको आरामदायक फील हो।