GLA-Class फेसलिफ्ट से 9 जनवरी को उठेगा पर्दा
Page 2 of 4 05-01-2017

आपको बता दें कि एक्सटीरियर में काफी कम बदलाव होंगे। ज्यादा से ज्यादा बाहर की तरह आपको बाॅडी लाइनें देखने को मिल सकती हैं। ज्यादातर बदलाव केबिन में होंगे जिसे पहले से कहीं बेहतर और एडवांस बनाया जाएगा। यहां आपको नया एंटरटेन्मेंट सिस्टम, कीलैस गो स्टार्टिंग सिस्टम, 8 इंच की मिडिया डिस्प्ले, स्मार्टफोन पैकेज, एक्टिविटी एडिशन फ्लोर मेट, लगेज नेट, रियर सीट बैक एडजेस्टमेंट के साथ काफी कुछ देखने को मिलेगा।