कुछ ऐसी होगी Rolls Royce की नई Phantom-8, जानें लॉन्च डेट
Page 2 of 3 25-07-2017
.jpg)
एक चाइनीज वेबसाइट से लीक हुए इसके ब्रोशर पर इस कार की तस्वीरें पहले ही पब्लिश हो चुकी है। अब जो टीजर आया है उसमे इस बहुप्रतीक्षित लक्ज़री कार के एलईडी युक्त हैंडलैम्प दिखाए गए है। रोल्स रॉयस ने अपनी लक्ज़री कारों को राज्य प्रमुख, सेलिब्रिटीज राजघरानों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया है। 2 सीट वाली यह एक ट्रांसपेरेंट रूफ वाली कार होगी जो आॅल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ होगी।