कुछ खास है Jaguar F-Type SVR, लाॅन्च जल्दी
Page 2 of 6 28-01-2017

नई एफ-टाइप को पूरी तरह ड्राइवर को फोकस करते हुए डिजाइन किया गया है। यह एक फन-टू-ड्राइव परफाॅर्मेंस कार है जो पहले से कहीं बेहतर है। कंपनी के अनुसार, एडवांस फीचर्स के चलते यह कार पहले से थोड़ी महंगी लेकिन लग्ज़री हो सकती है। सबसे पहले यह कार अमेरिकन मार्केट में लाॅन्च होगी। उसके बाद ही इसे दूसरे देशों में उतारा जाएगा।
Tags : Jaguar F-Type, Hindi News, Auto News, Review, Luxury Car, AWD