2017 में आ रही हैं ये नई दमदार विदेशी लग्ज़री एसयूवी
Page 2 of 10 09-01-2017
आॅडी SQ7
जर्मन कार निर्माता कंपनी आॅडी अपनी Q7 का परफाॅर्मेंस वर्जन लेकर आ रही है। इसमें 4.0 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 435PS की पावर और 900एनएम टाॅक्र जनरेट करेगा। इस स्पीड मशीन को 8 स्पीड ट्रिपट्राॅनिक आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। आॅल व्हील ड्राइव सेटअप यहां मिलेगा। टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगी।
संभावित लाॅन्चिंग: दिवाली
संभावित कीमत: 1.2 करोड़ से 1.5 करोड़ के बीच
Tags : Upcoming 2017, Luxury SUV, SUV, New Launches, Hindi news, Auto News