इस साल लाॅन्च होने वाली टाॅप 5 Hybrid Cars
Page 2 of 5 05-01-2017
निसान एक्स-ट्रायल (Nissan X-Trail)
बात करें निसान एक्स-ट्रायल की तो यह एक एसयूवी है। इसे देश में फिर से लाॅन्च किया जा रहा है लेकिन इस बार यह केवल हाईब्रिड अवतार में ही आएगी। इस एसयूवी में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 144PS की पावर के साथ 200Nm टाॅर्क जनरेट करेगा। इसमें एक लिथियम आईआॅन इलेक्ट्रिक बैटरी भी लगी है जो 41PS की पावर जनरेट कर पाने में सक्षम होगी। काॅम्बिनेशन में यह मशीन 185PS की पावर और 360Nm टाॅर्क जनरेट कर सकेगी। सीवीटी ट्रांसमिशन देखा जा सकता है। इस कार के अप्रैल-मई तक लाॅन्च होने की उम्मीद है।