इस साल लाॅन्च होने वाली टाॅप 5 Hybrid Cars
Page 3 of 5 05-01-2017
टोयोटा प्रियस (Toyota Prius)
टोयोटा प्रियस एक लग्ज़री सेडान है जो आने से पहली ही देश में काफी पाॅपुलर है। इसी सेगमेंट में कंपनी की ही कैमरी भी देश में मौजूद है। इस कार में 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर भी फिट होगी जो काॅम्बिनेशन में 170PS की पावर जनरेट कर पाएगी। इस कार के जल्दी ही आने की उम्मीद है। कीमत 30 से 40 लाख रूपए के बीच हो सकती है।