अगले साल से इस तरह के स्कूटर बनाएगी HONDA, जरा देखिए ...
Page 2 of 4 17-06-2017
होंडा के वाहनों में पेट्रोल गाड़ियों से होने वाले प्रदुषण को लेकर बड़ी समस्या रही है जिसे देखते हुए ही शायद यह प्रयोग किया जा रहा है। वैसे प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव और इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही सब्सिडी के चलते धीरे ही सही लेकिन देश में यह प्रयोग गति पकड़ता जा रहा है। इस तरह के वाहनों को पेट्रोल की जगह लाइट यानि बिजली से चलाया जाता है। इन्हें चार्ज करना होता है बिलकुल वैसे ही जैसे मोबाइल को चार्ज करते हैं। होंडा के इंजन व तकनीक पर किसी को शक नहीं है, ऐसे में इसकी बैटरी पर शक करना बेमानी होगा।