अगले साल से इस तरह के स्कूटर बनाएगी HONDA, जरा देखिए ...
Page 3 of 4 17-06-2017

आपको बता दें कि होंडा के सीईओ ताकाहिरो हाचिगो ने घोषणा की है कि वे 2018 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित कई नए मॉडल पेश करने की योजना बना रहे है। दो साल पहले एक होंडा EVU का आयोजन किया गया था, जो अब 2018 में उत्पादन में आएगा। हाचिगो ने इस बाबत साल 2016 में एक भाषण भी दिया था जिसमे उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण का जिक्र किया था। अब उनके मौजूदा बयान ने उनकी योजना की पुष्टि कर दी है।