कोलकाता में चलने वाली प्रतिष्ठित पीली टैक्सी अब राज्य की सड़कों पर नहीं देखी जा सकेंगी। 64 प्रतिशत से ज्यादा टैक्सियों को राज्य परिवहन विभाग द्वारा लगाई गई 15 साल की सेवा सीमा के कारण मार्च 2025 तक सड़कों से हटाया जा रहा है।
। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एम्पीयर की वित्त वर्ष 24 में परिचालन से कुल आय 46 प्रतिशत घटकर 612 करोड़ रुपये रह गई है। वित्त वर्ष 23 में यह 1,124 करोड़ रुपये थी।
कीमत 48,193 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। सेगमेंट में मुकाबला होंडा एक्टिवा आई, हीरो प्लेज़र और स्कूटी ज़ेस्ट से है।
@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें