स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) ने भारत से अपना बोरिया-बिस्तर बटोर लिया है। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से पहले जनरेशन के कोडियाक (Skoda Kodiaq) को हटा दिया है, जो इस बात का इशारा करता है कि इसे भारतीय बाजार में अब डिसकंटिन्यू किया जा सकता है। इस अपडेट के साथ ही खबरें आ रही हैं कि कंपनी जल्द ही दूसरी जेन के कोडियाक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी नुकसान कम करने के उद्देश्य से 1,000 कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी कर सकती है।
कीमत 48,193 रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। सेगमेंट में मुकाबला होंडा एक्टिवा आई, हीरो प्लेज़र और स्कूटी ज़ेस्ट से है।
@सेफ्टी में जीरो, फिर भी पाॅपुलर हैं ये कारें