TVS Scooty Zest अब मैटी कलर सीरीज़ में भी
Page 2 of 3 26-05-2017

नई स्कूटी जेस्ट-110 को BSIV अपडेट के साथ उतारा गया है। इंजन काॅन्फिग्रेशन पहले जैसे ही हैं। इस स्कूटर में पहले वाला 109.7cc का इंजन लगा है जो 7.9PS की पावर 7500rpm की पावर के साथ 8.4Nm का टाॅर्क 5500rpm पर जनरेट करता है। यह स्कूटर वजन में काफी हल्का है। इसका वजन केवल 97 किलोग्राम है। फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोकर््स और रियर में हाइड्राॅलिक मोनोशाॅक सेटअप यहां मोजूद है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह सबसे तेज स्कूटर है। 60 किमी की रफ्तार तक पहुंचने में इसे केवल 11.1 सैकेंड लगते हैं।