Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास
Page 2 of 5 08-07-2017
यह बुकिंग कराई है ओबेरॉय ग्रुप ऑफ़ होटल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक विक्रम ओबेरॉय ने, जिन्हें इसकी 209वीं नंबर की बुकिंग मिली है। हालांकि यह कोई गर्व की बात नहीं है कि इस बाइक को देश में लाया जाने वाला है लेकिन पूरे देश में केवल एक सिंगल पीस होना निश्चित तौर पर एक खास बात हो सकती है।