कुछ खास है Ducati Diavel की यह बाइक, मिलेगी केवल 666 यूनिट
Page 2 of 3 01-04-2017

इसका रेट्रो लुक पूरी तरह से कमाल का है और फ्यूल टैंक पर लैदर ट्रीटमेंट तो बस पूछिए ही मत। भारी भरकम यह बाइक अपने टफ लुक के साथ कूल लुक में भी दिखाई गई है। ड्यूल एग्जाॅस्ट पंप के साथ सिंगल लैदर सीट यहां मिलेगी। सीट के नीचे की ओर बे्रक लाइट दी गई है।