यह कैसी बाइक, खुद-ब-खुद हो जाएगी बैलेंस
Page 2 of 4 06-01-2017
यह एक सेल्फ बैलेंसिंग और सेल्फ राइड बाइक तो है ही, साथ ही अपनी पार्किंग का स्पेस भी खुद ही तलाश लेगी। फिलहाल इस मोटरसाइकिल को नाम दिया है होंडा राइडिंग असिस्ट, जो एक रोबोटिक टेकनोलाॅजी काॅन्सेप्ट पर बेस्ड है। इस काॅन्सेप्ट का डेमो लाॅस वेगस में हुए CES Show में किया गया था।