AUDI की इस स्पोर्ट्स कार का नहीं है कोई मुकाबला
Page 4 of 5 09-09-2017

R8 स्पाइडर में कूपे मॉडल वाला 5.2 लीटर V10, पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 610PS और टॉर्क 560Nm है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस में ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम दिया गया है। टॉप स्पीड 328 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि RS स्पाइडर V10 प्लस को 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में महज 3.3 सेकंड का समय लगता है। इस मामले में यह कूपे मॉडल से 0.1 सेकंड तेज है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...