Lamborghini ने उतारी Huracan RWD Spyder स्पोर्ट्स कार
Page 2 of 4 01-02-2017

यह टू डोर विद टू सीटर स्पोर्ट्स कार है जो हवा से बाते करती है। डिजाइन थोड़ी नई है जिससे कह सकते हैं कि यह एक नई कार है। वैसे भी लेम्बाॅर्गिनी की हर कार खूबसूरती और परफाॅर्मेंस में कहींतर कम नहीं है। आॅटो ब्यूटी कही जाने वाली यह कार स्टाइल में पहले पायदान पर कायम है। इंजन, डिजाइन और प्लेटफार्म ह्यूराकेन स्पाईडर जैसा है। इस कार के टाॅप को खुलने में केवल 17 सैकेंड लगते हैं और वह भी 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर।